Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरHundreds of women gathered to submit applications for the Maiya Samman Yojana

मईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन जमा करने उमड़ी सैकड़ों महिलाएं

मधुपुर,प्रतिनिधि। शनिवार को शहरी क्षेत्र के तीन विशेष शिविर में मईयां सम्मान योजना का आवेदन पत्र जमा करने के लिए सैकड़ो महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।...

मईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन जमा करने उमड़ी सैकड़ों महिलाएं
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 3 Aug 2024 08:15 PM
share Share

मधुपुर,प्रतिनिधि।
शनिवार को शहरी क्षेत्र के तीन विशेष शिविर में मईयां सम्मान योजना का आवेदन पत्र जमा करने के लिए सैकड़ो महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अपग्रेड उर्दू विद्यालय खलासी मोहल्ला, हरिजन कॉलोनी विद्यालय चांदमारी और नगर परिषद मधुपुर में आयोजित विशेष शिविर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आवेदन जमा करने के लिए महिलाएं घंटों धक्का खाती रही। विशेष कैंप में महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। खलासी मोहल्ला उर्दू विद्यालय में वार्ड नंबर 1,2, 3 और चार में रहने वाली महिलाओं के लिए मात्र सीएसपी संचालक आवेदन ऑनलाइन करने की जद्दोजहद करते रहा। यहां महिलाओं को बैठने और पानी की व्यवस्था नहीं थी। हरिजन टोला चांदवारी में वार्ड नंबर 6,7,8,9 और 10 में रहने वाली महिलाओं के लिए शिविर में कमोवेश ऐसी स्थिति थी। नगर परिषद मधुपुर में 14 वार्डों की महिलाओं के लिए शिविर लगा है। महिलाओं की भीड़ के कारण यहां अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई। एक विशेष शिविर में चार-पांच सीएसपी संचालक को कंप्यूटर लेकर बैठना था। उपायुक्त के आदेश के बावजूद ऐसा नहीं हो पाया। शहरी क्षेत्र में विशेष शिविर को लेकर प्रचार- प्रसार नहीं किए जाने से भी महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी के माध्यम से 50- 50 फॉर्म ही वितरित किया गया है। फार्म लेने के लिए महिलाएं भटकती रही। स्थानीय महिलाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल समेत संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। आने वाले दिनों में विशेष शिविर में समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें