ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरबाबा दुबे की पूजा करने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

बाबा दुबे की पूजा करने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

भागलपुर से चलकर सारठ के बाभनगामा, हेठडीह अवस्थित प्राचीन बाबा दूबे मंदिर का दर्शन व पूजा अराधना के लिए सैकड़ों भक्त बड़ी छोटी वाहनों में सवार हो बाबा के दर पर पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक...

बाबा दुबे की पूजा करने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 27 May 2018 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर से चलकर सारठ के बाभनगामा, हेठडीह अवस्थित प्राचीन बाबा दूबे मंदिर का दर्शन व पूजा अराधना के लिए सैकड़ों भक्त बड़ी छोटी वाहनों में सवार हो बाबा के दर पर पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक बाबा मंदिर प्रांगण में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। स्थानीय पंडितों के द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा अराधना कराया गया। भागलपुर से आए भक्तों में नगर निगम के मेयर सीमा साह, जिप सदस्य अनंत कुमार उर्फ टुनटुन कुमार साह, जुखिया अजय राय, हरिशंकर सहाय, गोपाल प्रसाद यादव, मंगल साह, विपिन कुमार, शेखर साह, वरती साह, मनोज साह सहित शामिल थे। मेयर से पूछने पर बताया कि उनलोगों ने बाभनगामा दूबे मंदिर की प्रसिद्धि के बारे में सुना है। आस्था व श्रद्धा के साथ उनलोगों ने एक कार्यक्रम तय कर अपने व अपने समाज के कल्याणार्थ बाबा का दर्शन के लिए पहुंचा। मंदिर का दर्शन से उन्हें आनंद की अनुभूति हुई। उम्मीद है कि बाबा से जो नेक मुरादों की मांग की है, उसे जरुर पूरा करेंगे। मेयर ने बताया कि इसके आद वे लोग पाथरौल अवस्थित माता काली मंदिर ,मां राजेश्वरी दुर्गा मंदिर का भी दर्शन करेंगे। पाथरौल काली मंदिर में पूजा अराधना के बाद महा भंडारा, महाआरती व जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रविवार माता की श्रृंगार पूजा के बाद वे लोग पुन: भागलपुर मानिकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम का आयोजक वार्ड पार्षद हरि शंकर सहाय हैं जो मानिकपुर, भागलपुर के हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें