Health Crisis in Deoghar Surge in Cold Cough and Fever Cases Due to Weather Change मौसम परिवर्तन से लोग परेशान, अस्पताल में इलाज के लिए लंबी कतार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsHealth Crisis in Deoghar Surge in Cold Cough and Fever Cases Due to Weather Change

मौसम परिवर्तन से लोग परेशान, अस्पताल में इलाज के लिए लंबी कतार

देवघर में मौसम परिवर्तन के कारण लोग सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द जैसी समस्याओं से ग्रसित हो गए हैं। विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 25 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on
मौसम परिवर्तन से लोग परेशान, अस्पताल में इलाज के लिए लंबी कतार

देवघर, प्रतिनिधि। अचानक मौसम परिवर्तन के कारण जिले भर में लोग सर्दी, खांसी, बुखार, माथे का दर्द और बदन दर्द जैसी समस्याओं से आमलोग परेशान हो गए हैं। मौसम बदलाव के कारण विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर असर पड़ा है। लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है। सीएस ने सख्त निर्देश देते हुए समय पर ओपीडी में डॉक्टर रहने कहा है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल आने वाले मरीजों का विशेष ध्यान देने कहा गया है। पिछले कुछ दिनों में मौसम में तेज बदलाव ने स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दिया है। ठंडी हवाओं से शरीर प्रभावित हो रहा है। इससे सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। विशेषकर ठंडे मौसम में नमी और बदलते तापमान ने लोगों को अधिक प्रभावित किया है। अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगने लगी हैं और डॉक्टरों पर दबाव बढ़ गया है।

सदर अस्पताल में मरीजों का दबाव, लंबी लाइनें और इंतजार : सदर अस्पताल में बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए लंबी लाइनें देखने को मिली। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटने लगी है। मरीजों के साथ परिवार के सदस्य इलाज का इंतजार कर रहे हैं। अस्पताल में बुखार, खांसी और बदन दर्द के साथ आने वाले मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि डॉक्टर व नर्सों को लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ी। कई मरीज डॉक्टर से सलाह लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। मौसम परिवर्तन का बच्चों और बुजुर्गों पर खासा असर पड़ा है। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली व सर्दी से लड़ने की क्षमता कम होने के कारण समूह जल्दी बीमार पड़ रहे हैं। बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार के मामले अधिक देखे जा रहे हैं, जबकि बुजुर्गों को बदन दर्द और जोड़ों में ऐंठन की समस्या हो रही है। इन दोनों वर्गों के लोग अस्पतालों में इलाज के लिए अधिक संख्या में आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह : स्वास्थ्य विशेषज्ञों डॉ. प्रभात रंजन का कहना है कि मौसम परिवर्तन के दौरान शरीर को ठंड से बचाए रखना जरूरी है। गर्म कपड़े पहनने, गुनगुना पानी पीने और उचित आहार लेने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा, हल्का व्यायाम और पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी है। अगर किसी को खांसी, बुखार या सर्दी की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और स्वयं का इलाज करने से बचना चाहिए।

323 मरीजों का पंजीयन : जानकारी के अनुसार सुबह से लेकर दोपहर के 2 बजे तक 323 लोगों ने पंजीयन कॉउटर से डॉक्टरी सलाह पर्ची कटायी है। उसमें अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, माथा दर्द, ठंड लग जाने के अलावे अन्य मरीज शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।