ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरनवनिर्मित बंजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को भव्य कलश यात्रा

नवनिर्मित बंजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को भव्य कलश यात्रा

सारठ प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह पंचायत के तेली पंडुवा गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य...

नवनिर्मित बंजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को भव्य कलश यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 31 May 2023 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सारठ प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह पंचायत के तेली पंडुवा गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान गांव समेत आसपास के 151 कुमारी कन्या व महिलाएं माथे पर कलश लेकर निकली। ढोल-नगाड़े गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम, हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए गांव के निकट जोरिया पहुंची। आचार्य बंटी मिश्रा व प्रदीप मिश्रा द्वारा मुख्य यज्ञमान संजय मंडल व धर्मपत्नी जानकी देवी को विधिपूर्वक संकल्प करा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं की पूजा करायी। पंचायत के सैकड़ों लोगों के साथ मुखिया मुन्ना मंडल के नेतृत्व में जल भरा कलश लेकर गांव का भ्रमण कर बजरंगबली मंदिर प्रांगण पहुंची। पंडितों द्वारा मंदिर शुद्धिकरण कर तीन दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में प्रतिदिन दिन में पूजन-हवन आदि होगा। वहीं प्रत्येक रात्रि भजन गायकों द्वारा भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को भोजपुरी गायिका सोनी श्रीवास्तव, जया कुमारी, बुधवार को बालक बेदर्दी व ज्योति सिंह व गुरुवार को अनुष्ठान के अंतिम दिन भोजपुरी गायक स्वीटी राजा, सुरेश भारती द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें