ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरलोन देने के नाम पर 7 हजार रुपए की ठगी

लोन देने के नाम पर 7 हजार रुपए की ठगी

देवघर। प्रतिनिधि लोन देने के नाम पर रुपयों की ठगी करने को लेकर सारठ थाना क्षेत्र के बभनगावां निवासी विपिन कुमार सिंह ने साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की...

लोन देने के नाम पर 7 हजार रुपए की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 23 May 2020 02:45 AM
ऐप पर पढ़ें

लोन देने के नाम पर रुपयों की ठगी करने को लेकर सारठ थाना क्षेत्र के बभनगावां निवासी विपिन कुमार सिंह ने साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए शिकायत में जिक्र किया गया है कि उन्होंने डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ऑनलाइन बजाज फाइनेंस डॉट को डॉट इन पर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। उसके बाद तीन अज्ञात नंबरों से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें लोन अप्रूवल कराने के लिए 7 हजार रुपए जमा कराने को कहा। झांसे में आकर उन्होंने अज्ञात आरोपी द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर 7 हजार रुपए जमा करा दिए। उसके बाद आरोपी द्वारा उन्हें पुनः फोन कर और पैसों की मांग की जाने लगी। जिसके बाद उन्हें ठगी के शिकार होने की आशंका हुई तो उन्होंने अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे। जिस पर आरोपी ने उन्हें पैसे वापस नहीं करने की बात कही। उसके बाद उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें