Fraud Case Man Duped of 10 6 Lakh with Fake Job Offer for Son as Electrical Engineer इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFraud Case Man Duped of 10 6 Lakh with Fake Job Offer for Son as Electrical Engineer

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

मधुपुर के जयराम दास ने ओड़िसा निवासी मोहम्मद मुजमिल अंसारी के खिलाफ शिकायत की है। मुजमिल ने जयराम के बेटे को बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख 60 हजार रुपये ठग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

मधुपुर प्रतिनिधि ओड़िसा के जाजपुर आटचांदमा निवासी जयराम दास के बेटे को बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख 60 हजार रुपए ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है। जयराम ने मधुपुर थाना पहुंचकर स्थानीय केसरगढ़ा गांव निवासी मोहम्मद मुजमिल अंसारी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए ठगी की लिखित शिकायत की है। जयराम ने कहा है कि मुजमिल ओड़िसा में रहता था। तब उससे भेंट हुई थी। उसने उसके बेटे को जिंदल या टाटा जैसी बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कह कर 10 लाख 60 हजार रुपए ठग लिया। उसे डेढ़ लाख रुपये नकद दिया था जबकि शेष राशि ऑनलाइन पेमेंट किया था। भुगतान की गयी राशि का पूरा सबूत ऑनलाइन है। बाद में कई सालों तक वह टाल-मटोल करता रहा। पिछले 6 माह में पैसा वापस करने की बात कह कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।