इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
मधुपुर के जयराम दास ने ओड़िसा निवासी मोहम्मद मुजमिल अंसारी के खिलाफ शिकायत की है। मुजमिल ने जयराम के बेटे को बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख 60 हजार रुपये ठग...

मधुपुर प्रतिनिधि ओड़िसा के जाजपुर आटचांदमा निवासी जयराम दास के बेटे को बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख 60 हजार रुपए ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है। जयराम ने मधुपुर थाना पहुंचकर स्थानीय केसरगढ़ा गांव निवासी मोहम्मद मुजमिल अंसारी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए ठगी की लिखित शिकायत की है। जयराम ने कहा है कि मुजमिल ओड़िसा में रहता था। तब उससे भेंट हुई थी। उसने उसके बेटे को जिंदल या टाटा जैसी बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कह कर 10 लाख 60 हजार रुपए ठग लिया। उसे डेढ़ लाख रुपये नकद दिया था जबकि शेष राशि ऑनलाइन पेमेंट किया था। भुगतान की गयी राशि का पूरा सबूत ऑनलाइन है। बाद में कई सालों तक वह टाल-मटोल करता रहा। पिछले 6 माह में पैसा वापस करने की बात कह कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।