Fraud Alert Woman Loses 43 000 Rupees from Bank Account Due to Fingerprint Cloning फिंगरप्रिंट क्लोन कर महिला के खाते से 43 हजार की ठगी, सीएसपी संचालक के खिलाफ शिकायत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFraud Alert Woman Loses 43 000 Rupees from Bank Account Due to Fingerprint Cloning

फिंगरप्रिंट क्लोन कर महिला के खाते से 43 हजार की ठगी, सीएसपी संचालक के खिलाफ शिकायत

देवघर,प्रतिनिधि। सारवां थाना क्षेत्र के जियाखांडा गांव की रहने वाली मालती देवी नामक एक महिला के बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के 43 हजार रुपये निकाल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 6 Oct 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
फिंगरप्रिंट क्लोन कर महिला के खाते से 43 हजार की ठगी, सीएसपी संचालक के खिलाफ शिकायत

सारवां थाना क्षेत्र के जियाखांडा गांव की रहने वाली मालती देवी नामक एक महिला के बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के 43 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह राशि किसी और ने नहीं, बल्कि एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने महिला का फिंगरप्रिंट क्लोन कर अलग-अलग किस्तों में निकाल ली। घटना की जानकारी महिला को उस समय हुई जब वह दुर्गा पूजा के नवमी के दिन बैंक से पैसे निकालने गई थी। मालती देवी ने जैसे ही बैंक में निकासी फॉर्म शाखा प्रबंधक को सौंपा, तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में शून्य बैलेंस है। यह सुनकर महिला चौंक गई और घबरा गई।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने परिवार के सदस्यों को दी। लेकिन तब तक बैंक बंद हो चुका था। अगले दिन सोमवार को महिला अपने परिजनों के साथ दोबारा बैंक पहुंची और पूरे मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी। बैंक से जांच में पता चला कि मालती देवी के खाते से फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं। जब शाखा प्रबंधक ने महिला से पूछा कि उन्होंने पिछले एक महीने में किन-किन सीएसपी से पैसे निकाले हैं, तो मालती देवी ने साफ कहा कि उन्होंने पिछले एक महीने में किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र से कोई निकासी नहीं की है। इस खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया कि महिला के फिंगरप्रिंट का क्लोन कर धोखाधड़ी की गई है। खुद को ठगी का शिकार समझते हुए मालती देवी ने तुरंत साइबर थाना में आवेदन देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने संबंधित सीएसपी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।