Four Cyber Criminals Arrested in Raidi Jungle Under Special Operation Against Cyber Crime रायडीह जंगल में साइबर क्राइम करते चार आरोपी गिरफ्तार, जेल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFour Cyber Criminals Arrested in Raidi Jungle Under Special Operation Against Cyber Crime

रायडीह जंगल में साइबर क्राइम करते चार आरोपी गिरफ्तार, जेल

- चार मोबाइल, सात सिम, एक प्रतिबिंब में दर्ज सिम व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामदम, एक प्रतिबिंब में दर्ज सिम व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद - फर्जी कॉल और लि

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 15 Sep 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
रायडीह जंगल में साइबर क्राइम करते चार आरोपी गिरफ्तार, जेल

पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जसीडीह थानांतर्गत रायडीह जंगल-झाड़ से चार साइबर अपराधियों को धर-दबोचा गया है। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध जंगल क्षेत्र में छुपकर फर्जी बैंक अधिकारी, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर रहे हैं और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें चार साइबर अपराधी पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों में सोनाराय ठाढ़ी थाना के खपचोवा गांव निवासी 21 वर्षीय कुंदन कुमार मंडल, पिता हीरा लाल मंडल वह मूल रुप से दुमका जिला के रामगढ़ थाना अन्तर्गत केन्दुआ गांव निवासी है। लेकिन कई वर्षो से वह सोनाराय ठाढ़ी में घर बना कर रह रहे हैं। इसके साथ साथ मारगोमुंडा थाना के दुधानी गांव निवासी 22 वर्षीय गुलाम अंसारी, पिता खुदा बस्क, पथरडा ओपी के घघरा गांव निवासी 25 वर्षीय रामदेव महरा, पतिा परेश महरा, मारगोमुंडा थाना के दुधानी गांव निवासी 20 वर्षीय ताजमुल अंसारी, पिता सहादत मियां शामिल है। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 7 सक्रिय सिम कार्ड, एक प्रतिबिंब में दर्ज सिम कार्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला है। इसकी जांच पड़ताल करने पर साइबर क्राइम का प्रमाण मिला, उसके आधार पर सभी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। छापेमारी अभियान में साइबर थाना के इंसपेक्टर त्रिलोचन तामसोई, एसआई खुर्शिद आलम के अलावा जैप- 5 जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।