पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पहुंचे देवघर, बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार को देवघर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में सुरक्षा के बीच पूजा की और बाबा वैद्यनाथ मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी...
देवघर कार्यालय संवाददाता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार दोपहर 12 हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। उसके बाद सर्किट हाउस से सीधे बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। वहां द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की विधि– विधानपूर्वक पूजा–अर्चना की। इस दौरान देवघर उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार मौजूद थे। बाबा वैद्यनाथ की पूजा–अर्चना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बासुकीनाथ जाएंगे। रात्रि विश्राम देवघर सर्किट हाउस में करने के बाद मंगलवार सुबह बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।