भूले-भटके व असहाय कांवरियों को फूडिंग और ट्रैवलिंग की सहायता
देवघर,प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर आर एल सर्राफ हाई स्कूल प्रांगण में लगाए गए केन्द्रीय सूचना सह...
देवघर,प्रतिनिधि।
राजकीय श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर आर एल सर्राफ हाई स्कूल प्रांगण में लगाए गए केन्द्रीय सूचना सह सहायता शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में भूले-भटके एवं असहाय कांवरियों को फूडिंग एवं ट्रैवलिंग की सहायता प्रदान की जा रही है। ताकि यहां आगंतुक श्रद्धालुओं में से जो अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और असहाय होते हैं एवं उनके पास भोजन करने अथवा अपने घर जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो उन्हें इस शिविर के माध्यम से सहायता देकर घर भेजा जा सके। इसके साथ ही केन्द्रीय सूचना सह सहायता शिविर में क्रमशः तीन पाली में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो की 24 घंटे केन्द्र में मौजूद रहकर श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस सहायता शिविर द्वारा भूले-भटके कांवरियों को देवघर जिला में उनके जानने वाले सगे-संबंधी, परिजन अथवा पुरोहित से भी मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसी अपने से मिलने पर उन्हें अच्छा महसूस हो सके। साथ ही शिविर के माध्यम से राजकीय श्रावणी मेला में अभी तक कई कांवरियों को रेल पास देकर उनके घर के लिए रवाना किया गया है एवं इनमें से कुछ कांवरियों को सहायता राशि भी प्रदान की गयी है। ये सभी वैसे कांवरिये थे, जो कि अपने साथी या परिजनों से बिछड़ गये थे एवं इनके पास अपने घर जाने के लिए पर्याप्त यात्रा भत्ता नहीं था। ऐसे में सहायता शिविर द्वारा इन कांवरियों को रेल पास एवं सहायता राशि देकर उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।