फॉगिंग मशीन बनी कबाड़, शहरवासी मच्छरों से परेशान
मधुपुर,प्रतिनिधि। नगर परिषद में रखी फॉगिंग मशीन नगर परिषद की शोभा बढ़ा रही है। पूर्व नगर परिषद द्वारा खरीदी गई फॉगिंग मशीन खराब होकर कबाड़ के रूप...
मधुपुर,प्रतिनिधि।
नगर परिषद में रखी फॉगिंग मशीन नगर परिषद की शोभा बढ़ा रही है। पूर्व नगर परिषद द्वारा खरीदी गई फॉगिंग मशीन खराब होकर कबाड़ के रूप में पड़ा है। बाद में नगर परिषद द्वारा 6 नए फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गई। प्रत्येक मशीन की कीमत 68 हजार रूपए है। हैरत की बात है कि फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। मशीन का उपयोग नहीं होने से शहर के विभिन्न वार्डों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों में मलेरिया आदि बीमारी का भय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य से नगर परिषद ने फॉगिंग मशीन की खरीद किया है, उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। जनता की सुविधा के लिए मशीन की खरीदारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।