ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरएम्स व एयरपोर्ट शिलान्यास को लेकर हुई आतिशबाजी

एम्स व एयरपोर्ट शिलान्यास को लेकर हुई आतिशबाजी

देवघर दौरे के क्रम में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को पूरे दिन से लेकर रात तक कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सांसद निशिकांत दुबे ने जहां दिन की शुरुआत बाबा दरबार से की वहीं उसके बाद वह कई...

एम्स व एयरपोर्ट शिलान्यास को लेकर हुई आतिशबाजी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 25 May 2018 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर दौरे के क्रम में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को पूरे दिन से लेकर रात तक कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सांसद निशिकांत दुबे ने जहां दिन की शुरुआत बाबा दरबार से की वहीं उसके बाद वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने 71 लाख 99 हजार 760 रुपए की लागत से शिवगंगा के चारों तरफ पथ एवं पेभर्स ब्लॉक निर्माण कार्य के अलावे 44 लाख 99 हजार 926 रुपए की लागत वाले आर एल सर्राफ लिंक पथ निर्माण सहित 38 लाख 81 हजार 670 रुपए की लागत से बनने वाले लक्ष्मीपुर चौक से एनएच-114 ए व चांदनी चौक से एनएच-114 ए तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। उसके बाद लक्ष्मीपुर चौक स्थित श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में भी सांसद े, विधायक के साथ पहुंचे। वहां पर पुस्तकालय की ओर से चल रहे वार्षिक संस्कृत संभाषण शिविर की जानकारी लेकर इसे काफी बेहतर कदम बताया। वहीं सांसद ने संध्या बेला में विधायक नारायण दास व पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं के साथ टावर चौक पर जमकर आतिशबाजी की। देवघर में एम्स व एयरपोर्ट की मंजूरी के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने वाले शिलान्यास की खुशी में सांसद ने टावर चौक पर जमकर आतिशबाजी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें