Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFire Erupts in Deoghar Four Buses Destroyed Investigation Launched

शिवपुरी : खड़ी बसों में आग, दो किमी दूर से दिखाई दे रही थी लपटें

देवघर के शिवपुरी मोहल्ले में सोमवार शाम को चार बसों में अचानक आग लग गई। बसें देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की थीं। आग का कारण अज्ञात है, लेकिन स्थानीय लोगों ने नशेड़ियों के जमावड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 31 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on

देवघर प्रतिनिधि शहर के शिवपुरी मोहल्ले में खड़ी चार बसों में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। सारी बसें देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की है। वहीं पास में उनका घर भी है। उन्हीं के घर के पीछे सारी बसें खड़ी थी। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की जानकारी पाकर दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार बसें जल चुकी थी। बस ऑनर दिनेशानंद झा भी मौके पर मौजूद थे और खुद बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाते नजर आए। आग इतना भीषण था कि दो किमी दूर से धुएं का गुबार और आग की लपटें दिखाई दे रही थी। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जिस मैदान में सारी बसें खड़ी रहती है, वहां नशेड़ियों का अड्डा है। हो सकता है कि सिगरेट, गांजा पीने के दौरान आग लगी हो। आगजनी से करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ती जलकर राख हो गई। पार्किंग में खड़ी 16 में चार गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि अन्य गाड़ियों को आग की लपटों से कुछ नुकसान हुआ। बस ऑनर दिनेशानंद झा ने बताया कि थाना प्रभारी को इस बारे में जानकारी दी थी कि पार्किंग में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है, और यह कभी भी किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। पुलिस ने उचित कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से आज यह घटना हुई। आग लगने के बाद, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के मालिक के आदेश पर अन्य स्टाफ ने मिलकर जल्द स्थानांतरित किया। इससे कुछ गाड़ियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चार गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। उधर घटना की जानकारी होते ही नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। बताया कि आगजनी की घटना की जांच की जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें