सारवां : खलिहान में आग, हजारों का नुकसान
कुरूमडंगाल गांव में पंचानंद सिंह की खलिहान में अचानक आग लगने से लगभग 30 हजार रुपए का धान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। फायर ब्रिगेड समय पर पहुंची और आग पर...

सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत कुरूमडंगाल गांव में पंचानंद सिंह की खलिहान में अचानक आग लग जाने से करीब 30 हजार रुपए का धान फसल व बिचाली जलकर राख हो गया। उधर खलिहान में आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों द्वारा कुएं व चापाकल से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों का प्रयास नाकाफी साबित हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल कुरूमडंगाल पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने अविलंब आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि समय पर फायर ब्रिगेड वाहन यहां नहीं पहुंचती तो उक्त खलिहान से सटे अन्य दूसरे खलिहान में भी आग लगने की आशंका प्रबल हो जाती। पीड़ित किसान पंचानंद ने बताया कि आग लगने से खेत से लाकर खलिहान में जमा कर सारा हुआ सारा धान व पुआल जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।