विक्की हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी
विक्की की पत्नी से नगर थाना में घंटों पूछताछ विक्की की पत्नी से नगर थाना में घंटों पूछताछ पत्नी ने 5 पर लगाया पति का हत्या करने का आरोप नंदन पहाड़...

देवघर प्रतिनिधि
नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ सिंघवा अवस्थित डढ़वा नदी ओवर ब्रिज के आसपास गड्ढे में तैरता शव मिलने के मामले में मृतक विक्की के भाई संजय कुमार ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को आवेदन देकर अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बुधवार को मृतक की पत्नी को नगर थाना बुलाकर घंटों पूछताछ की। मृतक की पत्नी ने नगर थाना प्रभारी को पति की हत्या पांच युवकों द्वारा कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव नदी के किनारे गड्ढे में फेंकने की बात कही। पुलिस को जानकारी दी कि उसके पति के कई दोस्त पिछले दिनों मोबाइल पर धमकी दे रहे थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी, लेकिन पति की हत्या के बाद किसी दोस्त द्वारा जानकारी मिली है। मृतक विक्की का मोबाइल कॉल डिटेल्स पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। बताते चलें कि अंबेडकर नगर निवासी सुखदेव दास के 31 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार उर्फ विश्वकर्मा महथा की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। मृतक के घरवालों को मिली सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पानी से तैरता शव निकालने के पश्चात उसकी पहचान की। पुलिस ने परिजनों के समक्ष शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाबत मृतक विक्की के भाई संजय कुमार ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि सोमवार शाम को ही घर से लापता था। मोबाइल पर मध्य रात्रि तक फोन लग रहा था, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया जा रहा था। शव देखने से ही पता लगता है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से पानी में फेंक दिया गया है। भाई ने बताया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मौजूद हैं। गर्दन व मुंह से भी खून निकल रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव जहां मिला है उससे 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के समीप मृतक की बाइक लावारिस अवस्था में पड़ी मिली है। घटनास्थल के पास से ही मृतक विक्की का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
