ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरबैग से 1.13 लाख उड़ाने के मामले में तीन युवकों पर प्राथमिकी

बैग से 1.13 लाख उड़ाने के मामले में तीन युवकों पर प्राथमिकी

- यूको बैंक परिसर से अशोका डिस्टीब्यूटर्स के स्टाफ को बातों में उलझाकर उड़ाए रुपए - यूको बैंक परिसर से अशोका डिस्टीब्यूटर्स के स्टाफ को बातों में...

बैग से 1.13 लाख उड़ाने के मामले में तीन युवकों पर प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 31 May 2023 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर प्रतिनिधि

यूको बैंक परिसर से अशोका डिस्टीब्यूटर्स के 47 वर्षीय स्टाफ विष्णु कांत, पिता- स्व. नंदकिशोर लाल वर्मा के बैग से 1.13 लाख रुपए उड़ा लिए जाने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अज्ञात तीन युवकों पर अपनी बातों में उलझाकर पैसा जमा कराने पहुंचने के क्रम में 1.13 लाख रुपए बैग से निकालकर फरार हो जाने का आरोप लगाया गया है। मामले में मंगलवार को पीड़ित के बयान पर अज्ञात 3 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिए गये आवेदन में जिक्र है कि कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग, देवान बाबा गली में 1995 से काम कर रहा है। प्रतिदिन की तरह 29 मई को भी यूको बैंक चेक व पैसा जमा कराने गया था। ड्रॉप बॉक्स में चेक जमा कर रुपए जमा के लिए फॉर्म भरने जा रहा था। उसी दौरान पूर्व से बैंक में घात लगाकर बैठे तीनों बदमाशों ने रुपए जमा करने की बात कहकर जमा पर्ची भरने की जानकारी मांगने व बातों में उलझाकर रखा जबकि एक युवक बैग में रखे रुपए लेकर फरार हो गया। जब तक मामला समझ पाया, तब तक तीनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। वहीं यूको बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बहुत जल्द मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें