Filaria Elimination Drive Launched in Jasidih Deoghar Awareness Programs Planned पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन पर ग्राम सभा की बैठक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFilaria Elimination Drive Launched in Jasidih Deoghar Awareness Programs Planned

पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन पर ग्राम सभा की बैठक

देवघर के जसीडीह के बसवरिया पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए ग्राम सभा आयोजित की गई। पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों ने ग्रामीणों को फाइलेरिया बीमारी, इसके कारण और उपचार के बारे में जानकारी दी। 10 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 27 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन पर ग्राम सभा की बैठक

देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह के बसवरिया पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए ग्राम सभा आयोजित की गई। बैठक में पीरामल फाउंडेशन के जिला लीड विजय प्रकाश पांडेय , कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी के कारण शरीर में 'वुचेरेरिया बैनक्रॉफ्टी' नामक पैरासाइट प्रवेश करता है, जिससे माइक्रो फाइलेरिया का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि फाइलेरिया का इलाज संभव नहीं है, लेकिन इसे दवाओं के सेवन से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 फरवरी 2025 से मास ड्रग सेवन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गांव में बूथ कैंप लगाए जाएंगे। इन बूथ कैंपों के माध्यम से ग्रामीणों को दवाइयां दी जाएंगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सहिया साथी के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन के स्लोगन दीवारों पर लिखे जाएंगे। रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा। चौपालों में प्रोजेक्टर के माध्यम से फाइलेरिया के लक्षण, दवा सेवन और बचाव के उपायों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। मुखिया पति भगीरथ पंडित, मुखिया शोभा देवी, सचिव और अन्य ग्रामीणों ने इस अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी ने मिलकर फाइलेरिया उन्मूलन को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया और इसे सफल बनाने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।