ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरकिसानों के लिए तेज हुआ तालाब का काम

किसानों के लिए तेज हुआ तालाब का काम

प्रखंड अंतर्गत ताराबाद पंचायत के बरसतिया गांव में गुरुवार को विधायक नारायण दास ने 18 लाख की लागत से बन रहे तालाब का शिलन्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए...

किसानों के लिए तेज हुआ तालाब का काम
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 25 May 2018 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड अंतर्गत ताराबाद पंचायत के बरसतिया गांव में गुरुवार को विधायक नारायण दास ने 18 लाख की लागत से बन रहे तालाब का शिलन्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए तालाब निर्माण करा रही है। अभी तक मोहनपुर प्रंखड क्षेत्र में 20 बड़े तालाबों का जीर्णेद्वार कराया जा चुका है। इस वर्ष दस तालाब केवल मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में बनाया जाएगा। विधायक ने कहा कि चुनाव के समय जो जनता से वादा किया था वह पूरा कर रहे हैं। इस सरकार में जो विकास हुआ व आजतक किसी सरकार में नहीं हुआ। इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, मुखिया उषा देवी, भुमि संरक्षण पदाधिकारी, कनीय अभियता निरंजन सिंह, बीस सूत्री सदस्य राजेंद्र भोक्ता, अरूण मंडल, सगीर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें