ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरतक्षशिला विद्यापीठ में प्रतिवर्ष 25 छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप

तक्षशिला विद्यापीठ में प्रतिवर्ष 25 छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप

- तक्षशिला विद्यापीठ में प्रबंधन ने की बैठक तक्षशिला विद्यापीठ में प्रतिवर्ष 25 छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप तक्षशिला विद्यापीठ में प्रतिवर्ष 25...

तक्षशिला विद्यापीठ में प्रतिवर्ष 25 छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 22 Mar 2023 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

देवघर।प्रतिनिधि

तक्षशिला विद्यापीठ में प्रबंध परिषद की बैठक हुई। जिसमें जहां एक ओर छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया गया, वहीं शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को भी हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करने का निर्णय हुआ। इस संदर्भ में स्कूल के प्रबंध निदेशक केएन झा एवं प्रशासनिक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को जानकारी दी। प्रबंधन के अनुसार स्कूल की पठन-पाठन व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को जगाने के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं। इसके तहत प्रतिवर्ष 25 बच्चों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति पाने वाले छात्र-छात्राओं का चयन 1 वर्ष के लिए होगा। यह प्रक्रिया प्रतिवर्ष अपनायी जाएगी। छात्रवृति पाने के लिए छात्र-छात्राओं को दो चरणों में प्रतियोगिता परीक्षा देने होंगे। वर्ष 2024 के लिए आगामी 2 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी ओर स्टाफ एवं टीचर के लिए तीन लाख रुपए का फैमिली इंश्योरेंस एवं स्टूडेंट्स के लिए 50 हजार रुपए का इंश्योरेंस की व्यवस्था भी करने का निर्णय लिया गया है। इसकी स्वीकृति एमडी के स्तर से भी दे दी गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एस भट्टाचार्य भी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें