ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघररौशनी से जगमगाएगा सारठ का हर चौक-चौराहा : रणधीर

रौशनी से जगमगाएगा सारठ का हर चौक-चौराहा : रणधीर

पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के छह जगहों पर ईसीएल सीएसआर फंड के तहत 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक...

रौशनी से जगमगाएगा सारठ का हर चौक-चौराहा : रणधीर
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 22 Sep 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

चितरा। पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के छह जगहों पर ईसीएल सीएसआर फंड के तहत 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया। उसमें मुख्य रूप से सहरजोरी मंदिर परिसर, चितरा शिव मंदिर परिसर, ऊपरबंधा बजरंबली चौक, खागा बजरंगबली चौक, आसना बजरंबली चौक व पालोजोरी बजरंगबली चौक शामिल है।

इस संबंध में विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंनें ईसीएल सीएसआर द्वारा हाई मास्क लाइट के लिए अनुसंशा करायी थी आज वह लगकर तैयार हो गया है। इसके पूर्व भी उन्होंने नारंगी मोड़ सहित कई जगह हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया था। कहा कि उसके अलावा पूरे सारठ विधानसभा क्षेत्र के चौक-चौराहों में आने वाले समय में सैकड़ों हाई मास्क लाइट लगाने का काम किया जायेगा, उसके बाद पूरा क्षेत्र दुधिया रौशनी से चकाचौंध हो जायेगा। मौके पर पंचानंद भोक्ता, रघुनन्दन सिंह, मुन्ना भोक्ता, गुड्डू चौधरी, सुकुमार मंडल, भूदेव मंडल, विलास राय, धर्मेंद्र राय, पिंटू पांडेय, अरुण महतो, विनोद महतो, गुड्डू सिंह, उत्तम राय, साधन मंडल, शैलेंद्र भोक्ता, जयनारायण मंडल, सुमन इंटरप्राइजेज के संवेदक राजेश साह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें