Enhanced Security Measures at Indian Railways Stations Following India-Pakistan Tensions जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरंतर अलर्ट, चौकसी बढ़ी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsEnhanced Security Measures at Indian Railways Stations Following India-Pakistan Tensions

जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरंतर अलर्ट, चौकसी बढ़ी

भारत-पाकिस्तान के बीच हमले के बाद, जसीडीह सहित देशभर के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। स्टेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरंतर अलर्ट, चौकसी बढ़ी

जसीडीह,प्रतिनिधि। भारत-पाकिस्तान के बीच हमले के बाद देशभर के संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। रेलवे ने ट्रेन, स्टेशन व रेलखंड की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। देवघर जिला स्थित प्रमुख स्टेशन जसीडीह पर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। आसनसोल रेल मंडल के निर्देशानुसार जसीडीह स्टेशन निरंतर अलर्ट मोड में है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्टेशन पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस की ओर से स्टेशन परिसर में रोजाना सुबह और शाम फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य यात्रियों में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखना और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करना है। यह फ्लैग मार्च स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, एंट्री और एग्जिट गेट, पार्सल ऑफिस और कोच एरिया तक किया जा रहा है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार यात्रियों को सजग और सतर्क रखने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्टेशन परिसर में जगह-जगह पोस्टर के माध्यम से साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से बार-बार घोषणाएं की जा रही है कि यात्री अपने सामान की निगरानी स्वयं करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या नजदीकी रेलवे पुलिस को दें। संदेहास्पद परिस्थितियों में यात्री सीधे 139 पर कॉल कर सकते हैं। यात्रियों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह भी दी जा रही है। स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच: सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की जा रही है। हर यात्री और उनके सामान की जांच मेटल डिटेक्टर व एक्स-रे स्कैनर से की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से रोका जा रहा है। आरपीएफ सूत्रो ने बताया कि हम पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा रेलवे ट्रैक पर गस्ती की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।