दो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मधुपुर शहरी बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता ने दो लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है।
मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर शहरी बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता ने दो लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है। कनीय अभियंता मो. सियाउद्दीन ने पुलिस से कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश विभाग के अन्य मिस्त्रियों के साथ लखना में औचक-निरीक्षण को निकले थे। उस बीच अलग-अलग कई घरों की बिजली जांच की गई। जांच के दौरान मीटर बाईपास छेड़छाड़ और टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया। उनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को हजारों रुपए राजस्व का नुकसान पहुंचा है। विभाग द्वारा उनलोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।