Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरEngineer files complaint for electricity theft in Madhupur

दो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

मधुपुर शहरी बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता ने दो लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है।

दो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 8 Aug 2024 10:51 AM
share Share

मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर शहरी बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता ने दो लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है। कनीय अभियंता मो. सियाउद्दीन ने पुलिस से कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश विभाग के अन्य मिस्त्रियों के साथ लखना में औचक-निरीक्षण को निकले थे। उस बीच अलग-अलग कई घरों की बिजली जांच की गई। जांच के दौरान मीटर बाईपास छेड़छाड़ और टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया। उनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को हजारों रुपए राजस्व का नुकसान पहुंचा है। विभाग द्वारा उनलोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें