ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरक्षेत्र के 650 गांव में बिजली : रणधीर

क्षेत्र के 650 गांव में बिजली : रणधीर

कृषि, पशुपालन सह सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी पथ से विशनपुर के बीच राज्य संपोषित योजना अंतर्गत लगभग 90 लाख की लागत से बनने वाला आरईओ पथ का शिलान्यास धूमधाम से किया। मंत्री को...

क्षेत्र के 650 गांव में बिजली : रणधीर
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 07 Sep 2018 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि, पशुपालन सह सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी पथ से विशनपुर के बीच राज्य संपोषित योजना अंतर्गत लगभग 90 लाख की लागत से बनने वाला आरईओ पथ का शिलान्यास धूमधाम से किया। मंत्री को ग्रामीण ढोल नगाढ़े के साथ शिलान्यास स्थल तक ले गए। गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क बनने से ग्रामीणों का उत्साह उफान पर था। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों को संबोधन करते हुए मंत्री ने कहा कि विधायक बनने के बाद अभी तक विधानसभा क्षेत्र के लगभग 650 गांवों टोला में बिजली पहुंचाने का काम किया। सैकड़ों किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण करा चुका हूं। बिजली 24 घंटा सभी गांव को मिले इसके लिए पावर ग्रिड निर्माण से लेकर सब स्टेशनों का निर्माण व ग्रिड से जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है। पालोजोरी में जनवरी से डिग्री की पढ़ाई शुरु हो जाएगी। कहा कि गांव की सभी छोटी-बड़ी सड़कें जो कच्ची हैं या जर्जर हैं उनका निर्माण व जीर्णोद्धार हर हाल में होगा। जनता से कहा कि उनपर भरोसा रखें बहकावे में ना आएं। जनता के वोट का कर्ज पाई-पाई कर चुकाने के बाद ही दम लुंगा। मौके पर जेई मुकेश कुमार,पंचायत समिति सदस्य शंभू प्रसाद यादव, ज्योतिष उपेंद्र यादव, नरेश प्रसाद यादव, अशोक यादव, विष्णु भोक्ता, प्रमोद कुमार भाष्कर, अमित कुमार, सुमित कुमार, दुखी यादव, गौरीशंकर यादव, मोती यादव, दशरथ सोरेन, सुशील सोरेन, रोहित महतो, गोपीनाथ यादव, छोटु यादव, प्रह्लाद मिश्र, चंद्रशेखर चमन, सुकदेव महरा, माणिक महरा, बेलो महतो, उदय कुमार, रोहित यादव, बदरु महतो, जयदेव यादव, निताय यादव, सिकंदर यादव, मधुसुदन राय, वशिष्ठ मिश्रा, मणिलाल मंडल, प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें