Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsEastern Railway Increases Coach Capacity in 22 Popular Trains to Meet Rising Passenger Demand

रेल यात्रियों को अब ट्रेन से सफर करने में मिलेगी सुविधा

पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22 महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई है। अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 के बीच, सामान्य, स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी के 48 कोच जोड़े गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 5 Oct 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on
रेल यात्रियों को अब ट्रेन से सफर करने में मिलेगी सुविधा

जसीडीह,प्रतिनिधि। रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 22 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है । इन ट्रेनों में सामान्य ,स्लीपर व वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए गए है। इस संबंध में ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्र के हवाले बताया गया कि यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और समग्र यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूर्वी रेलवे ने अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 के बीच स्थायी आधार पर 22 लोकप्रिय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल सेकंड क्लास , स्लीपर क्लास, एसी-3 टियर, एसी-3 टियर इकॉनमी, एसी-2 टियर और एसी-1 क्लास सहित 22 लोकप्रिय मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में 29 रेक के साथ 48 कोचों को सफलतापूर्वक बढ़ाया गया है। जिससे इन उच्च मांग वाले मार्गों पर यात्रियों के लिए बहुत जरूरी क्षमता उपलब्ध हो गई है। साथ ही विभिन्न प्रकार के कोचों में वृद्धि की गई है। गाड़ी संख्या 13404/13403 भागलपुर रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में 1 स्लीपर क्लास कोच, 13401/13402 भागलपुर दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो एसी 3 टियर, दो सामान्य द्वितीय श्रेणी और एक द्वितीय श्रेणी सीटिंग, ट्रेन नंबर 13161/13162 कोलकाता बालुरघाट कोलकाता एक्सप्रेस में 2 स्लीपर क्लास और एक एसी -3 टियर, 12353/12354 हावड़ा लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी 3 टियर इकॉनमी, 13025/13026 हावड़ा भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी 3 टियर इकॉनमी, 13071/13072 हावड़ा जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर, 13415/13416 मालदा टाउन पटना मालदा टाउन एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास, 13103/13104 सियालदह लालगोला सियालदह भागीरथी एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी सीटिंग, 13507/13508 आसनसोल गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास, 13509/13510 आसनसोल गोंडा आसनसोल में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास, 13009/13010 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस में एक एसी-प्रथम श्रेणी, 13053/13054 हावड़ा राधिकापुर हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर इकॉनमी और एक द्वितीय श्रेणी सीटिंग, 13145/13146 कोलकाता राधिकापुर कोलकाता एक्सप्रेस में एक एसी-प्रथम श्रेणी और एसी-3 टियर इकॉनमी, 13113/13114 कोलकाता लालगोला कोलकाता हजारद्वारी एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर, 13434/13433 मालदा टाउन एसएमवीबी बेंगलुरु मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास, 13187/13188 सियालदह रामपुरहाट सियालदह एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर, 13466/13465 मालदा टाउन हावड़ा मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर, 13015/13016 हावड़ा जमालपुर हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास, 12347/12348 हावड़ा रामपुरहाट हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास और 13017/13018 हावड़ा अजीमगंज हावड़ा गणदेवता एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास में उपलब्ध करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें