East Railway Men s Union Holds Successful 102nd Triennial Meeting in Madhupur अध्यक्ष बने चितरंजन, कार्यकारी अध्यक्ष कौशिक, महासचिव अमित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsEast Railway Men s Union Holds Successful 102nd Triennial Meeting in Madhupur

अध्यक्ष बने चितरंजन, कार्यकारी अध्यक्ष कौशिक, महासचिव अमित

मधुपुर में लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट में ईस्टन रेलवे मेंस यूनियन का 102वां त्रै-वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। यूनियन नेताओं ने रेलकर्मियों की समस्याओं को तत्परता से उच्चाधिकारियों के समक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष बने चितरंजन, कार्यकारी अध्यक्ष कौशिक, महासचिव अमित

मधुपुर प्रतिनिधि लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट में ईस्टन रेलवे मेंस यूनियन का पहले ट्रिनियल जेनरल मीटिंग सह 102वां त्रै-वार्षिक तीन दिवसीय अधिवेशन शनिवार को नई सेंट्रल कमेटी के घोषणा के साथ संपन्न हुआ। मौके पर यूनियन नेताओं ने रेलकर्मियों के हर सुख-दु:ख में साथ रहने की बात कही। उनकी समस्याओं को तत्परता के साथ उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने की बात कही। ईआरएमयू के नई सेंट्रल कमेटी की घोषणा की गयी। अध्यक्ष चितरंजन सरकार, कार्यकारी अध्यक्ष कौशिक जस, उपाध्यक्ष सरबानी चांद, अमित बर्मन, पलाश घोष, अनिल कुमार राय, महासचिव अमित कुमार घोष व अंबर दत्ता, सहायक सचिव सुशांत गंगोपाध्याय, अरूप कुमार गांगुली, रूपतन दास, सुधीर राय, संयुक्त सचिव सत्यजीत कुमार, प्रवीण कुमार झा, अनिल प्रसाद यादव, जयंत भट्टाचार्य, प्रशांतजीत भद्रव, एनवी प्रकाश, पुष्पक कुमार कर, वित्तीय सचिव के रूप में कृष्णेन्दु मुखर्जी को दायित्व दिया गया है। इसके अलावे 10 कार्यकारिणी सदस्यों का भी मनोनयन किया गया। उसमें चितरंजन सरकार, कौशिक जस, कृष्णेन्दु मुखर्जी, प्रवीण भट्टाचार्य, वीरेंद्र यादव, चंदन कुमार, अपूर्व मित्रा, अपूर्व नंदी, सुमित चक्रवर्ती और अशोक पांडेय शामिल है। अधिवेशन में शामिल होने के लिए सेंट्रल जोन से करीब 500 डेलीगेट मधुपुर पहुंच है। अधिवेशन समाप्ति के बाद डेलीगेट्स खट्टी -मीठी यादें लेकर रवाना हुए। मौके पर उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय, मधुपुर ब्रांच सचिव बालदेव महतो, वकील यादव समेत दर्जनों सदस्य आयोजन की सफलता में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।