Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDue to server being down there is a problem in online registration of Mukhyamantri Maanya Yojana

सर्वर डाउन रहने से मुख्यमंत्री मंईया योजना के ऑनलाइन में हो रही है परेशानी

करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन करने में सर्वर डाउन रहने के कारण कंप्यूटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 Aug 2024 12:16 PM
share Share

करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन करने में सर्वर डाउन रहने के कारण कंप्यूटर ऑपरेटर को ऑनलाइन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l आवेदन देने के लिए महिलाओं की भीड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में उमड़ पड़ी है l वहीं नागदारी पंचायत में शनिवार को आदिवासी महिलाओं को आवेदन प्रपत्र नहीं मिलने के कारण उन लोगों द्वारा पंचायत सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया था l इसके बाद मुखिया पिंकी देवी द्वारा आक्रोशित महिलाओं को फार्म का फोटो कॉपी करके उपलब्ध कराया गया l मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बदिया पंचायत में 9 महिलाओं का ऑनलाइन हुआ है l वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित करौं पंचायत सचिवालय में दो दिनों में समाचार लिखे जाने तक एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया है। जिसका कारण सर्वर डाउन बताया जा रहा है l प्रखंड में खेती का काम चल रहा है और काम धंधा छोड़कर सुबह से ही महिलाएं आवेदन लेकर अपने -अपने पंचायत सचिवालय पहुंच रहे हैं। लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण उन्हें अपने-अपने घरों को बैरंग लौटना पड़ रहा है l मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के कार्य को ऑनलाइन करने में कंप्यूटर ऑपरेटर को भी काफी फजीहत हो रहा है l दूर दराज से आने वाली महिलाओं द्वारा जबरन उनके आवेदन को ऑनलाइन करने कहा जा रहा है l इस योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है l वे फोन करके सभी पंचायत से जानकारी ले रहे हैं l प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिवालय में शांतिपूर्वक आवेदन जमा कराकर ऑनलाइन करने को कहा गया है l मौके पर दिलीप रवानी, मिनहाज अंसारी, उत्तम पोद्दार, पंचायत सचिव लखीराम हेंब्रम, दिलीप यादव, असगर अंसारी शंभू मंडल किशोर आंगनबाड़ी सेविका चिंता महथा, नूपुर सिंह, मिटा रजक, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन करने के लिए की जी जान से लगे हुए हैं l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें