टैंकर से डीजल चोरी करते चालक, उप चालक धराया
मोहनपुर/देवघर,प्रतिनिधि। टैंकर से डीजल चोरी करते चालक, उप चालक धराया टैंकर से डीजल चोरी करते चालक, उप चालक...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें
मोहनपुर/देवघर,प्रतिनिधि।
रिखिया पुलिस ने मंगलवार देर शाम टैंकर से डीजल चोरी करने के आरोप में चालक व उप चालक को गिरफ्तार किया है। सूचना पर देवघर-मोहनपुरहाट बायपास बरसतिया गांव के बगल सड़क किनारे छापेमारी कर इंडियन ऑयल के टैंकर से अवैध तरीके से तेल निकालकर बेच रहे चालक एवं उप चालक को पकड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल से 50 से 60 लीटर डीजल भरा 7 प्लास्टिक जार जब्त किया है। वहीं पुलिस छापेमारी के क्रम में डीजल की खरीद करने वाला आरोपी फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारी को दी। अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने इंडियन ऑयल का टैंकर जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की अनुसंधान करने में जुटी है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
