ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरडॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में दिया व्याख्यान

डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में दिया व्याख्यान

देवघर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्राणी शास्त्र विभाग इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज एंटरप्रेन्योरशिप एवं केरियर हब द्वारा आयोजित तीन...

डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में दिया व्याख्यान
हिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 17 Jan 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्राणी शास्त्र विभाग इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज एंटरप्रेन्योरशिप एवं केरियर हब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन मल्टीडिसीप्लिनरी एप्रोचेज टू इनवायर्नमेंटल रिसर्च फॉर ह्यूमन हेल्थ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कुसमी महाविद्यालय के जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी के देश विदेश में ख्याति प्राप्त प्रेरक प्राध्यापक देवघर निवासी डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह द्वारा व्याख्यान दिया गया। देवघर में डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह की पत्नी पूनम प्रकाश सिंह और इंजीनियर पुत्र सूरज प्रकाश सिंह, डॉ. आकाश प्रकाश सिंह रहते है। इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, जापान, जर्मनी एवं मॉरीशस सहित भारत के कई वैज्ञानिक चिकित्सक एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया। कुसमी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक इस अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में प्रदेश से एकमात्र प्रतिभागी रहे। देश विदेश के चुनिंदा आमंत्रित वक्ताओं में उन्होंने मधुमेह, मोटापा, मेटाबॉलिक, सिंड्रोम कैंसर, कोरोना संक्रमण एवं प्रदूषण के चलते शरीर में व्याप्त सूजन के मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एवं प्रतिरक्षक प्रोटीन सीआरपी के जीन एक्सप्रेशन प्रक्रिया पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें