Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDo not use single use plastic disposable glasses free service camp

सिंगल यूज प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास का उपयोग नहीं करें नि:शुल्क सेवा शिविर

देवघर,प्रतिनिधि। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देश पर देवघर नगर निगम की टीम द्वारा कांवरिया रुट लाईन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर...

सिंगल यूज प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास का उपयोग नहीं करें नि:शुल्क सेवा शिविर
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 Aug 2024 08:01 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि।
नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देश पर देवघर नगर निगम की टीम द्वारा कांवरिया रुट लाईन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने बीएड कॉलेज से लेकर देवघर कॉलेज, रांगो मोड़, आईएसबीटी बाघमारा सहित कोठिया बस स्टैंड तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निगम की टीम ने यह पाया कि नि:शुल्क सेवा शिविर के सामने काफी संख्या में डिस्पोजल ग्लास फेंका हुआ था। जिससे कांवरिया रुट लाइन में गंदगी हो गई थी। मौके पर नगर निगम की टीम ने नि:शुल्क सेवा शिविर संचालक को यह निर्देश दिया कि सेवा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास का उपयोग नहीं करें। कांवरियों को पानी पिलाने के लिए पेपर से बने गिलास का उपयोग करें या फिर स्टील का गिलास से कांवरियों को पानी पिलाएं। ताकि सड़क पर गंदगी जमा नहीं हो। टीम द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि पेपर के ग्लास से कांवरियों को पानी पिलाने के उपरांत सभी ग्लास को उठाकर डस्टबिन में रखना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नगर निगम का कूड़ा वाहन आने पर डस्टबिन में रखे पेपर ग्लास और कूड़े को सुपुर्द करें। ताकि संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्वच्छता बना रहे। वहीं निरीक्षण के क्रम में रांगा मोड़ पर केला बेचने वाले दुकान के आगे काफी कूड़ा पाया गया । जिसे लेकर केला दुकानदार सौदागर मंडल (नवगछिया बिहार से आए) को 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी नगर निगम द्वारा लगाया गया। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि कूड़ा को एक जगह जमा कर रखें और कूड़ा वाहन आने बाद जमा कूड़ा को कूड़ा वाहन में ही डालें। ताकि कांवरिया पथ में स्वच्छता बना रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें