सही समय पर किसानों को मिलना चाहिए तकनीकी खेती के लिए सही परामर्श : डीडीसी
देवघर में शनिवार को जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीडीसी नवीन कुमार ने किसानों को समय पर बीज और तकनीकी खेती का सही परामर्श देने के निर्देश दिए। कृषि विभाग द्वारा विभिन्न...

देवघर,प्रतिनिधि। संयुक्त जिला कृषि भवन चांदपुर आत्मा सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सह डीडीसी देवघर नवीन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सह डीडीसी ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि किसानों को समय पर बीज मिले एवं तकनीकी खेती के लिए सही परामर्श सही समय पर किसानों को मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी देवघर यशराज ने कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित बीज विनिमय का योजना, अनुदान पर बीज वितरण, बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज एवं उपादान का वितरण, प्रति बूंद अधिक फसल की योजना, ड्रिप इरीगेशन की योजना, मिट्टी जांच, केसीसी, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, किसान समृद्धि योजना इत्यादि के बारे में किसानों को बताया। उन्होंने कहा कि आत्मा द्वारा संचालित एनएफएसएम के द्वारा अनुदान पर वितरण किए जाने वाले कृषि यंत्रों में पंपसेट, रोटावेटर, स्प्रे मशीन, पैडी थ्रेसर इत्यादि कृषि यंत्र किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है। आत्मा के तहत प्रशिक्षण, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला, किसान वैज्ञानिक अंतर मिलन, प्रत्यक्षण इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन ओझा ने किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य के बारे में बताया कि कैसे खेत की उर्वरा शक्ति को बनाए रखते हुए खेत से सही उचित उपज प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालन विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को बताया। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रगतिशील किसान, सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, बीटीएम, एटीएम और काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। मौके पर मंच का संचालन अरविंद कुमार राय उप परियोजना निदेशक आत्मा देवघर द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।