मारगोमुंडा : 23 यूनिट बकरा-बकरी वितरित
मारगोमुंडा में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 23 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण हुआ। पशुपालन चिकित्सक ने कहा कि यह योजना लाभुकों को स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करेगी। लाभुकों से अपील की...

मारगोमुंडा प्रतिनिधि बाघशीला मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 23 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण किया गया। मौके पर पशुपालन चिकित्सक अशोक कुमार दास ने कहा कि सरकार द्वारा लाभुकों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा-बकरी दिए जा रहे हैं। इससे लाभुक आजीविका बढ़ा सकेंगें और आत्मनिर्भर बन सकेंगें। कहा कि जिन लाभुकों को बकरा और बकरी योजना के तहत मिला है वह बेहतर देखभाल करें, और स्वरोजगार बढ़ाएं। बकरा-बकरी के स्वास्थ्य में किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करें। बकरा-बकरी का इंश्योरेंस किया हुआ है। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है। योजना से बकरीपालन कर लाभुक आत्मनिर्भर बनें। लाभुकों से पशुपालन विभाग के तहत संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। मौके पर इसरार अंसारी, बबलू कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।