ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरदेवघर को स्वच्छ बनाने पर विमर्श

देवघर को स्वच्छ बनाने पर विमर्श

पर्यटन मंत्रालय की भुवनेश्वर स्थित संस्था भारतीय यात्रा व पर्यटन प्रबंधन संस्थान की ओर से देवघर में स्वच्छता एक्शन प्लान पर देवघर के स्टेक होल्डर के साथ बैठक की गयी। इसमें देवघर को स्वच्छ व सुंदर...

देवघर को स्वच्छ बनाने पर विमर्श
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 22 Aug 2018 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन मंत्रालय की भुवनेश्वर स्थित संस्था भारतीय यात्रा व पर्यटन प्रबंधन संस्थान की ओर से देवघर में स्वच्छता एक्शन प्लान पर देवघर के स्टेक होल्डर के साथ बैठक की गयी। इसमें देवघर को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम की शुरूआत आईआईटीटीएम के नोडल ऑफिसर प्रो डॉ लेंका ने की। उन्होंने कहा कि देवघर देवों की नगरी है। यहां पर अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में सभी को स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना होगा और हर तरह की स्वच्छता अपनानी होगी। मौके पर नगर निगम के ब्रांड अंबेस्डर प्रो आरएन सिंह ने अपने देवभूमि को लेकर व्यापक सोच रखने की बात कही। आशीष कुमार झा ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में देवघर को पहला स्थान बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा। राजीव रंजन व डॉ सत्यम ने स्टेक होल्डर से स्वच्छता विषय पर चर्चा की। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन: किड्स इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कांवरियों की वेश-भूषा में भाग लिया। बच्चों ने बोल बम के नारे लगाए एवं भगवान शिव की आराधना की। विद्यालय की निदेशिका काम्या मनोहरण ने बच्चों को श्रावण के महत्व के विषय में बतलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें