रेलवे स्टेशनों में भीड़ नियंत्रण में पुलिस करे सहयोग : डीआईजी
सारठ के डीआईजी अंबर लकड़ा ने सारठ पुलिस अनुमंडल कार्यालय में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी थानों को त्वरित निष्पादन करने और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए। महिला सुरक्षा और...

सारठ प्रतिनिधि संतालपरगना के डीआईजी अंबर लकड़ा सोमवार को सारठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सारठ पुलिस अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर संबंधित थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की। इस बाबत डीआईजी ने कहा कि रूटीन वर्क के तहत सभी अनुमंडल पुलिस कार्यालय व थानों के लंबित मामलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उसी क्रम में सारठ पुलिस अनुमंडल के सभी थानों में लंबित मामलों का अवलोकन किया गया। जिसमें सभी थानों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ते हुए आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस को और अधिक सक्रिय होकर कार्य करते हुए क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया। साथ ही महिला सुरक्षा व उत्पीड़न, साइबर क्राइम समेत अन्य मामलों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कुंभ मेले को लेकर रेलवे स्टेशनों व सड़कों में लगने वाली भीड़ व जाम को लेकर पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। इस दौरान एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल समेत सभी थानों के थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।