ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरडीएचओ ने किया निरीक्षण, मांगी रिपोर्ट

डीएचओ ने किया निरीक्षण, मांगी रिपोर्ट

जिला पशु चिकित्सक (डीएचओ) डॉ. नीली ग्रह ने सारठ अवस्थित द्वितीय श्रेणी पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को देखी।...

डीएचओ ने किया निरीक्षण, मांगी रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 11 Jul 2018 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पशु चिकित्सक (डीएचओ) डॉ. नीली ग्रह ने सारठ अवस्थित द्वितीय श्रेणी पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को देखी। बीएचओ डॉ. धनंजय प्रसाद व टीवीओ डॉ. माईकल सोरेन क्षेत्र में होने के कारण कार्यालय में नहीं मिले। इसके बाद बारी बारी से सभी ऑफिस स्टॉफ की हाजिरी ली। मौके पर सुप्रिया कुमारी, धरनीधर प्रसाद, राज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। डीएचओ ने मौजूद कर्मचारियों से विभाग संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिया कि सभी प्रकार की योजनाओं की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट अविलंब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसके अलावे उन्होंने सभी से कहा कि पशुपालकों के पशुओं की बीमारी सहित अन्य प्रकार की समस्याएं जो विभाग से संबंधित हो उसका त्वरित समाधान करें। बताया कि सारठ में चुंकी गव्य विकास योजना के तहत हजारों गायों का वितरण पशु पालकों के बीच किया गया है। इसलिए जब भी किसानों से बीमारी संबंधित सूचनाएं आए या किसान स्वयं मवेशी लेकर अस्पताल पहुंचे उनका समूचित ईलाज व उपलब्ध दवाएं जरुर दें। कृत्रिम गर्भाधान के बारे में भी जानकारी ली। डीएचओ ने बताया कि सरकार विभाग से अधिकतर योजनाओं का संचालन जेएसएलपीएस के माध्यम से कराती है, उनका काम योजनाओं का अनुश्रवण करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें