सारवां : गोलाबाजार दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा
सारवां प्रतिनिधिप्रखंड के गोलाबाजार दुबे भयहरण मंदिर में सोमवार वार्षिक पूजा के अवसर पर अहले सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज क्षेत्र से
सारवां प्रतिनिधि प्रखंड के गोलाबाजार दुबे भयहरण मंदिर में सोमवार वार्षिक पूजा के अवसर पर अहले सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचे। लोगों द्वारा बाबा को दूध, बिल्वपत्र, अक्षत, जनेऊ आदि अर्पित कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना बाबा दुबे से की गई। कतारबद्ध तरीके से लोगों को दर्शन-पूजा करायी गयी। दोपहर में धूमधाम के साथ बाबा दुबे की विशेष पूजा पंडित धनंजय मिश्र व मोहन झा की देखरेख में संपन्न करायी गयी। श्रधालु अपने घरों से दूध लेकर पहुंचे थे। उसका खीर बनाकर ब्राह्मणों को ज्योनार कराया गया। इस संबंध में समिति अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व सचिव बबलु सिंह द्वारा बताया गया कि ब्राह्मण ज्योनार कार्यक्रम देर शाम तक हुआ। उस बीच लोगों के बीच खीर प्रसाद बांटे गये। कार्यक्रम में बलराम पौद्दार, सुगन मिश्र सहित स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।