ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरदेवीपुर : प्लास्टिक पार्क में लूट को 11 नामजद, सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी

देवीपुर : प्लास्टिक पार्क में लूट को 11 नामजद, सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी

प्लास्टिक पार्क के सुपरवाइजर के बयान पर प्राथमिकी, 21 जनवरी की बतायी गयी है घटना प्लास्टिक पार्क के सुपरवाइजर के बयान पर प्राथमिकी, 21 जनवरी की बतायी गयी है...

देवीपुर : प्लास्टिक पार्क में लूट को 11 नामजद, सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 26 Jan 2020 03:28 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर व रामसागर मौजा में बन रहे प्लास्टिक पार्क में 21 जनवरी सुबह 9:20 बजे लूटपाट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी बीएस राय के निर्देश पर दर्ज प्राथमिकी में 15 नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। भादवि की धारा 4/5-147,148,149,341,323,342,379,384,504,506 के तहत देवीपुर थाना कांड संख्या-19/2020 दर्ज हुई है। प्लास्टिक पार्क के सुपरवाइजर राहुल कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि 21 जनवरी की सुबह अपने सहयोगी अशोक कुमार, अविनाश कुमार, मुन्ना चौधरी, लुकमान अंसारी समेत मजदूरों के साथ काम कर रहा था। उसी वक्त आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में औरत, मर्द, युवक हरवे-हथियार, गोली-बंदूक, तलवार, लाठी-डंडा के साथ आकर सभी कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। जान बचाने के लिए सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने साइट पर काम जारी रखने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं निर्माणाधीन साइट से छह से सात लाख रुपए मूल्य के सामान लूट ले गये। जिक्र है कि लूटी गई सामग्री में 4 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का 8 टन 3 साइड का छड़, 12 हजार रुपए मूल्य की 45 बोरी सिमेंट, 36 हजार रुपए की वाईब्रेटर मशीन, 91 हजार रुपए की 70 पीस बोर्ड, इण्डेन गैस सिलेंडर की 2 टंकी, 80 हजार की 50 पीस जीआई शीट, 11 हजार की 20 पीस लोहा पाईप, 15 हजार रुपए की जेट पंप, 3400 कीमत का 50 लीटर डीजल, 11 हजार की 2 बाल्टी ग्रीस, 7 पीसीसी कुर्सी, ऑफिस में रखा 17 हजार रुपए नकद, 45 हजार रुपए मूल्य की एक सोने की चेन आदि शामिल है। काम बंद नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें