Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDevghar Office Correspondent Shiv Bhakts Enthusiastic Participation in Shravani Mela 2024 Jalabhishek

राजकीय श्रावणी मेला : 17वें दिन 1.5 लाख ने किया जलार्पण

देवघर कार्यालय संवाददाताराजकीय श्रावणी मेला, 2024 के 17वें दिन बुधवार को प्रातः 04:12 बजे बाबा वैद्यनाथ मंदिर का पट खुलते ही सुलभ और सुरक्षित जलार्प

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 7 Aug 2024 08:02 PM
share Share

देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के 17वें दिन बुधवार को प्रातः 04:12 बजे बाबा वैद्यनाथ मंदिर का पट खुलते ही सुलभ और सुरक्षित जलार्पण शुरू हो गया। बोल-बम के जयघोष के साथ श्रद्धालु की कतार तड़के सुबह जलसार होते हुए बीएड कॉलेज तक पहुंच गई। प्रातः बाबा वैद्यनाथ मंदिर का पट खुलने के बाद पुरोहितों की प्रात:कालीन कांचा जल पूजा के उपरांत सरकारी पूजा पुजारी की ओर से की गयी। उसके बाद अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार तड़के सुबह लगभग 4 किलोमीटर दूर बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी थी। धूप, बादल व बारिश के बीच कांवरियों व श्रद्धालुओं ने कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, पंडित शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज, संस्कार मंडप होते हुए बाबा वैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर मंझला खंड में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया गया। समाचार लिखे जाने तक राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के 17वें दिन जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या- 1 लाख 50 हजार रही। बाह्य अर्घा के माध्यम से 45 हजार जबकि आंतरिक अर्घा से 1 लाख ने जलार्पण किया। वहीं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 4 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। कांवरिए नेहरू पार्क में कतारबद्ध होकर फुट ओवर ब्रिज से होकर बाबा मंदिर की ओर बढ़ ही रहे थे। कांवरियों व श्रद्धालुओं को 600 रुपए में शीघ्र दर्शनम का कूपन प्रशासनिक के अलावा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के काउंटर से मिला। शीघ्र दर्शनम् कूपन लेने वालों की कतार बाबा वैद्यनाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार से सटे नाथबाड़ी से लगायी गयी। कांवरियों व श्रद्धालुओं ने कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की। मेले को लेकर शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान रहा। सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें