Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDevghar Office Correspondent Over 27 Lakh Pilgrims Contribute to Baba Vaidyanath Temple

श्रावणी मेला : 15 दिनों में 27.50 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा पर जर्लापण

- बाबा वैद्यनाथ मंदिर से अब तक 2.88 करोड़ रुपए की हुई आय - बाबा वैद्यनाथ मंदिर से अब तक 2.88 करोड़ रुपए की हुई आय - सभी के सहयोग से राजकीय श्रावणी मेल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 7 Aug 2024 08:00 PM
share Share

देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2024 में 22 जुलाई से अब तक कुल 27 लाख 49 हजार 495 कांवरियों ने बाबा वैद्यनाथ को जलार्पण किया है। वहीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 67 हजार 344 रही है। आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय प्रांगण में राजकीय श्रावणी मेला, 2024 से संबंधित साप्ताहिक प्रेसवार्ता में बुधवार को उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी कि 22 जुलाई से 5 अगस्त तक बाबा वैद्यनाथ मंदिर की कुल आय 2 करोड़ 88 लाख 26 हजार 55 रुपए रही। उसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल है। बाबा मंदिर दान काउंटर से 10 ग्राम के 409 चांदी के सिक्के की बिक्री की गई। वहीं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 2 करोड़ 1 लाख 75 हजार 840 रुपए है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 98 लाख 36 हजार 425 रुपए व वाणिज्य कर वसूली 22 जुलाई से 6 अगस्त तक 9 लाख 2 हजार 39 रुपए की हुई है। वहीं विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 31 लाख 36 हजार 690 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। साथ ही 730 शिकायतों का निष्पादन भी किया गया है। वहीं नगर निगम द्वारा 21 जुलाई से 6 अगस्त तक कुल 35 लाख 13 हजार 300 रुपए का राजस्व का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र से 1 लाख 32 हजार 900 रुपए का अर्थदंड प्राप्त किया गया है।

829 सीसीटीवी व 5 ड्रोन कैमरे से निगाहबनी : संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 829 सीसीटीवी कैमरा व 5 ड्रोन कैमरा कार्यरत है। श्रद्धालुओं के आवासन के लिए कोठिया में 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा में 350 बेड की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। साथ ही आध्यात्मिक भवन में 10 हजार श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 450 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9,240 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 4 सीआरपीएफ की कंपनी में 469 सदस्यीय महिला बटालियन, 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम भी मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मेला में कार्यरत 21 अस्थायी थाना, ट्रैफिक ओपी 11, पुलिस के लिए 87 स्थानों पर आवासन व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। मेला में कार्यरत कुल डॉक्टरों की संख्या 88 व पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 378 है। सामान्य एम्बुलेंस 42, जीप 5 दिए गए हैं।

35 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों में 98 हजार 495 का इलाज :-

मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 35 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र लगाये गये हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में 21 जुलाई से 5 अगस्त तक 98 हजार 495 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है। उनमें 68 हजार 345 पुरूष, 25 हजार 871 महिलाएं व 4,259 बच्चे शामिल हैं। 33639 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी व 43891 मरीजों का चिक्तिसकीय इलाज किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 32 सूचना केंद्र बनाए गए हैं। 44 हजार 408 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया, उनमें 25 हजार 125 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया भी गया है। सूचना केंद्रों में कुल 188 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 5 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन व चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है।

मेला में 21 अस्थाई ओपी व 11 यातायात ओपी : प्रेसवार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 21 अस्थाई ओपी व 11 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। साथ ही एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्वाक्वायड, क्यूआरटी टीम, 35 पुलिस उपाधीक्षक, 94 पुलिस निरीक्षक, 721 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1078 सशस्त्र एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर से इस हफ्ते कुछ मोबाईल बरामद किए गए हैं व पॉकेटमारों की गिरफ्तारी भी हुई है।

शेष दो सोमवारी को व्यापक व्यवस्था : उपायुक्त विशाल सागर ने श्रावण माह के शेष बची 2 सोमवारी को लेकर बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन की उम्मीद जतायी। जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले की ही तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। आगंतुक कांवरियों की सुविधा के लिए सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करें। इस दौरन अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें