बाबा वैद्यनाथ पर सुलभ जलार्पण को दंडाधिकारियों व पुलिस की प्रतिनियुक्ति
देवघर में नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर प्रशासन ने बाबा मंदिर का निरीक्षण किया। जलार्पण के लिए स्पाईरल व्यवस्था, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल,...
देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार द्वारा नव वर्ष के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं के हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर रुट लाईन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावे बाबा मंदिर प्रांगण में एलईडी स्क्रीन का संचालन, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस की प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही शीघ्र दर्शनम कूपन का सुचारू व सुदृढ़ व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण को लेकर किए जाने वाले कार्यों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।