एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक
देवघर,प्रतिनिधि।बोकारो के चंदनकियारी खेल परिसर में 13 और 14 अगस्त को 13वीं झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसम
देवघर,प्रतिनिधि। बोकारो के चंदनकियारी खेल परिसर में 13 और 14 अगस्त को 13वीं झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देवघर जिला के कुल 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। चैंपियनशिप के प्रथम दिन मंगलवार को ही देवघर के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 3 पदक देवघर जिला के नाम किया। इस दौरान जिला के रामानंद कुमार सिंह पुरुषों का गोला फेक में स्वर्ण पदका एवं राज रोशन ने रजत पदक जीता। वहीं पुरुष वर्ग में जयराम कुमार पंडित ने 20 किलोमीटर रेस वॉक में कांस्य पदक जीता । जबकि जॉन मरांडी जेवलिन थ्रो में कुछ खास नहीं कर पाए। इस संबंध में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा के चैंपियनशिप के अंतिम दिन और मेडल आने संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार खवाड़े ने खिलाड़ियों को आर्थिक मदद की। ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी नही हो। संघ के अध्यक्ष ने जिले के खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक मिलने पर जिला के कोच दीपक को बधाई देते हुए कहा कि काफी मेहनत करें और जल्द ही जिला स्तरीय खेल का आयोजन करें। वहीं सचिव मनोज मिश्रा, प्लानिंग कमिशन चेयरमैन आशीष झा, कोषाध्यक्ष सह कोच दीपक कुमार, सुरेश साह, रवि केशरी, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, नितेश सिंह, अमित सोनी, आलोक कुमार सिंह, राहुल, चंदन, रंजन, गौरव, रविकेश, पंकज भालोटिया, डॉ. अमित, आलोक बोस सहित अन्य खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।