Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar s Mount Litera G School Celebrates 78th Independence Day with Great Enthusiasm

माउंट लिटेरा जी स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस

देवघर के माउंट लिटेरा जी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के नोडल प्रभारी सुमित एन सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। छात्रों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 16 Aug 2024 07:39 PM
share Share

देवघर। माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया बी देवघर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के नोडल प्रभारी सुमित एन सिन्हा द्वारा पांचों हाउसों का निरीक्षण करते हुए ध्वजारोहण कर पांचों हाउसों की सलामी ली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु शेखर पांडेय ने कहा कि आज हमलोग जिस स्वतंत्रता का अनुभव कर रहे हैं, उसमें असंख्य भारतीय बलिदानियों की कुर्बानी छिपी हुई है। उन्होंने विकसित भारत एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में आशुतोष मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिवम कॉलेज ऑफ एजूकेशन के सभी शिक्षक, माउंट लिटेरा जी स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें