Deoghar Prepares for New Year with Increased Foreign Liquor Brands and Strict Surveillance 83 शराब दुकानों में 95 से अधिक ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Prepares for New Year with Increased Foreign Liquor Brands and Strict Surveillance

83 शराब दुकानों में 95 से अधिक ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध

देवघर कौशल मंडल ने नववर्ष के अवसर पर जिले में 83 विदेशी शराब की दुकानों में 95 से अधिक ब्रांड की शराब उपलब्ध कराने की तैयारी की है। शराब की बिक्री को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा और निगरानी के विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 30 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on
83 शराब दुकानों में 95 से अधिक ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध

देवघर कौशल मंडल नववर्ष को लेकर जिले के 83 विदेशी शराब की दुकानों में इस बार 95 से अधिक ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध कराई गई है। यह पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। इस बार शराब बिक्री को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। उत्पाद विभाग ने इस बार शराब बिक्री को लेकर अपनी योजनाओं को पुख्ता किया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से बची जा सके। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बार शराब बिक्री को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। 83 शराब दुकानों में 95 से अधिक ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध होगी, जिससे शराब प्रेमियों के लिए विविधता बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष शराब की अधिक बिक्री की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, शराब की अधिक बिक्री से होने वाली अव्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था सख्त की गयी है।

पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी : शराब की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस की ड्यूटी चप्पे-चप्पे पर लगाने का निर्णय लिया है। जिले के सभी शराब विक्रय केंद्रों के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। इसके अलावा 5 सदस्यीय विशेष टीम भी गठित की गई है, जो 83 दुकानों से मिनट-टू-मिनट जानकारी प्राप्त करती रहेगी और शराब बिक्री की स्थिति की नियमित निगरानी करेगी। इसी कड़ी में शराब की दुकानों के आसपास विशेष निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाएगा। शराब बिक्री को पुलिस द्वारा किए गए सभी प्रयासों का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी स्थिति में अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो और कानून व्यवस्था बनाए रखा जा सके। पुलिस की कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शराब की दुकानें निर्धारित मानकों और नियमों के तहत ही कार्य करे।

क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक : इस वर्ष शराब बिक्री में वृद्धि की संभावना है, ऐसे में उसी अनुसार तैयारी की गई है। विभाग की कोशिश रहेगी कि इसे नियंत्रित किया जाए। विभागीय स्तर पर शराब दुकानों के संचालन और बिक्री को लेकर पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

संजय कुमार श्रीवास्तव,

उत्पाद अधीक्षक, देवघर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।