ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरघर में लूटकांड मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी

घर में लूटकांड मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी

देवघर के नगर थाना क्षेत्र में कविता देवी के घर में चार नकाबपोश अपराधियों ने छत फांदकर लूटपाट की। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना में सास-ससुर और बेटी घायल...

घर में लूटकांड मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 10 Aug 2024 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर। नगर थाना क्षेत्र के खोरादह मोहल्ला निवासी कविता देवी के घर हुए लूट मामले में नगर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करनी शुरु कर दी है। हलांकि पुलिस ने अज्ञात चार अपराधी के बारे में पता लगाने के लिए जुटी है। घटना स्थल के बगल दुकानों में लगा सीसीटीवी खंगालने के लिए जुटी है। घटना गुरुवार अहले सुबह 2 बजे की बतायी जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की जिसमें कुछ सुराह हाथ लगी है। जिसके माध्यम से पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। बता दें कि 8 अगस्त की रात्रि 2 बजे अज्ञात चार नकाबपोश अपराधियों ने छत फांदकर घर के आंगन में प्रवेश किया। आंगन में उतरकर एक अपराधी ने सबसे पहुले सास-ससुर के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी। आवाज सुनकर उठकर दरवाजा खोली तो दूसरे अपराधी ने पत्थर व सरिया से मुंह पर वार कर दिया। उससे मुंह के दो दांत टूट गया है। मारपीट की आवाज सुन घर में सोई बेटी उठी हो-हल्ला करने का प्रयास करने लगी तो अपराधी ने उसपर भी पत्थर व सरिया से वार कर घायल कर दिया। भयवश हो-हल्ला नहीं कर सकी। अपराधियों ने कमरे की तलाशी लेनी शुरू कर दी। घर में रखे 15 हजार रुपए निकालने कहा। रुपए लेने के बाद गले में पहने चांदी के मंगलसूत्र, बेटी के गले में पहने सोने का मंगलसूत्र व नाती-नतिन के गले में पहने सोने का लॉकेट लेकर घर का बाहरी दरवाजा खोलवाकर सभी फरार हो गया। सभी की उम्र लगभग 25-35 के बीच की होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।