Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar Police Arrest 10 Auto Drivers for Road Blockade Incident

देवघर-दुमका सड़क जाम करने मामले में एक ऑटो चालक फिर गिरफ्तार

देवघर, प्रतिनिधि।मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका सड़क तीर नगर के पास उग्र ऑटो चालक ने जाम करने मामले में रविवार को मोहनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 Aug 2024 07:41 PM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका सड़क तीर नगर के पास उग्र ऑटो चालक ने जाम करने मामले में रविवार को मोहनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिलैया मंझियाना गांव में छापेमारी कर फिर एक ऑटो चालक मनोज मंडल पिता पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद न्यायाधीश के आदेश पर न्यायिक में भेज दिया है। मामले को लेकर मोहनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सोमवार को दर्जनों ऑटो चालक ने अपनी मांग को लेकर बिना किसी मजिस्ट्रेट के आदेश बगैर देवघर यातायात पुलिस के खिलाफ तीर नगर चौक पर सड़क जाम कर दिया था। जाम सुबह 6:30 से लेकर 9:30 बजे तक लग रहा है। जिससे लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी हुई । दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी । मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को होते ही मौके पर पहुंचकर पुलिसिंग की कार्रवाई शुरु करा दिया। पुलिस की कार्रवाई देख जाम करने वाले भागने लगा । पुलिस ने लाठी डंडे से प्रहार का उग्र ऑटो चालकों को खदेड़ कर 8 पकड़ लिया था। जिससे पूछताछ करने के बाद एसपी के आदेश पर जेल भेज दिया है। वहीं एसपी के निर्देश पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार ने 15 नामजद एवं 50 से ज्यादा अज्ञात पर थाना कांड संख्या 156/ 2024 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जाम स्थल का वीडियोग्राफी कर बारी-बारी से उग्र ऑटो चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उक्त मामले में अब तक 10 ऑटो चालकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। थाना प्रभारी ने वीडियो को देख कर सभी उग्र ऑटो चालक को पहचान कर गिरफ्तार करने में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें