श्रावणी मेला : रूटलाईन में 10 जगहों पर मातृत्व विश्राम गृह
देवघर में श्रावणी मेला के दौरान महिला और बच्चों के श्रद्धालुओं के लिए 10 मातृत्व विश्राम गृह बनाए गए हैं। उपायुक्त विशाल सागर ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया। इन विश्राम गृहों में बैठने, पानी, डायपर,...
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हरसंभव सहयोग, सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शुक्रवार को मातृत्व विश्राम गृह का शुभारंभ किया। संबधित अधिकारियों व मातृत्व विश्राम गृह में प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को सेवा-भाव के साथ बच्चों व महिला श्रद्धालुओं को हरसंभव सहयोग व सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। मीडिया से बातचीत के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी कि राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर लाखों की संख्या में बच्चे व महिला श्रद्धालु जर्लापण के लिए देवघर आते हैं। भीड़ अत्यधिक होने के कारण कई बार रूटलाईन में जर्लापण के लिए बच्चे व महिला श्रद्धालुओ को घंटों कतारबद्ध रहना पड़ता है, जिससे कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। बच्चों व महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रूटलाईन में 10 चिन्हित स्थलों पर मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है। उनके बैठने, पानी की व्यवस्था, बच्चों के लिए डायपर, सेनेटरी पैड, बिस्कुट आदि की निःशुल्क सुविधा मातृत्व विश्राम गृह में उपलब्ध रहेगी, ताकि बच्चों व महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा सरकार द्वारा बच्चों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया जाएगा। बच्चों व महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं मातृत्व विश्राम गृह में सुरक्षा के लिहाज से पुरुषों का प्रवेश भी वर्जित किया गया है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर आशीष अग्रवाल, नजारत उपसमाहर्त्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।