Deoghar Hospital Road in Poor Condition Causing Hardships for Patients सदर अस्पताल : परिसर की सड़क मरीजों की परेशानी का शबब, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Hospital Road in Poor Condition Causing Hardships for Patients

सदर अस्पताल : परिसर की सड़क मरीजों की परेशानी का शबब

देवघर, प्रतिनिधिसदर अस्पताल परिसर स्थित पीसीसी सड़क इन दिनों जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे और टूटी सतह के कारण मरीजों व परिजनों को भारी परेशानियो

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 7 Oct 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल : परिसर की सड़क मरीजों की परेशानी का शबब

देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर स्थित पीसीसी सड़क इन दिनों जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे और टूटी सतह के कारण मरीजों व परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के मुख्य मार्ग से लेकर वार्डों तक जाने वाली यह सड़क कई स्थानों पर टूटकर जर्जर हो गई है, जिससे अस्पताल में आवागमन कठिन हो गया है। मरीजों को स्ट्रेचर या व्हीलचेयर पर लाने-ले जाने में सबसे अधिक परेशानी होती है। बताया जाता है कि कई बार स्ट्रेचर असंतुलित होकर फंस जाता है, जिससे मरीज या डेड बॉडी तक गिरने की नौबत आ जाती है। यह स्थिति न केवल अपमानजनक है, बल्कि मृतक के परिजनों की भावनाओं को भी आहत करती है।

अस्पताल आने वाले लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति वर्षों से खराब है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई। लोगों ने जल्द अस्पताल परिसर की क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि मरीजों, परिजनों और अस्पताल कर्मियों को राहत मिल सके। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि देवघर जैसे धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर में स्थित सदर अस्पताल का परिसर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का चेहरा है। ऐसे में परिसर की सड़कें और साफ-सफाई बेहतर रहनी चाहिए। सड़क मरम्मत होने से न केवल मरीजों की परेशानी दूर होगी, बल्कि परिसर की सुंदरता भी बढ़ेगी। अस्पताल आने वाले कुछ परिजनों ने कहा कि बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। हल्की बारिश में भी सड़क पर जल जमाव हो जाता है, जिससे मरीज सहित अस्पताल पहुंचने वाले मरीज के परिजनों के फिसलकर गिरने का भी खतरा बना रहता है। कहा कि अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा और सुसज्जित बनाने के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए। अगर सड़कें दुरुस्त हों, ग्रीनरी और गार्डनिंग का विकास हो, तो मरीजों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और अस्पताल का माहौल बेहतर बनेगा। मरीजों और परिजनों की यही मांग है कि जल्द से जल्द अस्पताल परिसर की सड़कों की मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी गंभीर स्थिति या अपमानजनक घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। क्या कहती हैं अस्पताल उपाधीक्षक :- पानी जमा रह जाने के कारण सड़क और भी टूट जाती है। हमारे अस्पताल में बिल्कुल भी फंड नहीं है। हमलोगों द्वारा लिखकर कई बार दिया गया है। डीडीसी पूरी टीम के साथ अवलोकन करने के लिए भी आए थे। बोर्ड या बिल्डिंग डिविजन की तरफ से उसकी मरम्मत करने की बात चल रही है। आने-जाने के रास्ते में दिक्कत हो रही है। लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर इस्टीमेट भी तैयार हो रहा था, लेकिन अभी तक कारगर नहीं हुआ है। सिविल सर्जन की ओर से भी प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डॉ. सुषमा वर्मा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, देवघर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।