जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाया आदिवासी दिवस
देवघर में जिला कांग्रेस कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश और डॉ. मुन्नम संजय ने आदिवासी महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में आदिवासी अधिकारों और संस्कृति की...
देवघर। जिला कांग्रेस कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के अगुवाई में आदिवासी महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं उन्हें श्रद्धांजलि देकर आदिवासी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे आदिवासी समुदायों के संस्कृति एवं उनके हितों की रक्षा करने तथा अधिकारों के लिए आदिवासी दिवस एक टास्क के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस का विषय स्वैच्छिक अलगाव और प्रारंभिक संपर्क में आदिवासी लोगों के अधिकारों की रक्षा है। कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हमारी पार्टी के साथ गठबंधन की झारखंड सरकार आदिवासी महिला पुरुषों को आगे बढ़ाने, उनकी संस्कृति को बढ़ावा देने, मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा,स्वास्थ्य तथा रोजगार पर काम कर रही है,जिसको हमें आगे बढ़ाते रहना है। विश्व आदिवासी दिवस तथा युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,जिला नगर अध्यक्ष रवि केशरी, सुधीर देव, विधानसभा अध्यक्ष आफताब आलम, गोपाल गौतम, आलोक कुमार, चंदन कुमार, बिनोद मणि, मुकेश बरनवाल, संजीव कुमार यादव, शिवा झा, प्रद्युम्न रवानी, प्रितम भारद्वाज, राजा शाहिल, संतोष दास, पप्पू पासवान, जितेन्द्र कुमार, दिवाकर कुमार, राजन कुमार, विकास राउत, मो. जफर आलम, राहुल राज सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।