ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरचौकीदारों को एसीपी का लाभ देने की मांग

चौकीदारों को एसीपी का लाभ देने की मांग

थाने के चौकीदारों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर वंचित चौकीदारों को एसीपी व एमसीपी का लाभ देने की मांग की है। पत्र में जिक्र है कि बिहार सरकार की ओर से 1 जनवरी 1990 को चौकीदारों का सरकारीकरण...

चौकीदारों को एसीपी का लाभ देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 22 Apr 2018 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

थाने के चौकीदारों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर वंचित चौकीदारों को एसीपी व एमसीपी का लाभ देने की मांग की है। पत्र में जिक्र है कि बिहार सरकार की ओर से 1 जनवरी 1990 को चौकीदारों का सरकारीकरण किया गया व चतुर्थ वर्ग की श्रेणी में रखा गया। सरकारीकरण के बाद गिने-चुने चौकीदारों को लाभ मिला। वंचित चौकीदारों की ना ही सेवा आज तक संपुष्टि ही की गई और ना ही उसे एसीपी का लाभ ही मिला। झारखंड गठन के बाद कार्यरत व सेवानिवृत्त चौकीदारों की सेवा संपुष्ट की गई, पर आज तक एसीपी व एमसीपी का लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें