ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरबारिश में नष्ट फसल के मुआवजे की मांग

बारिश में नष्ट फसल के मुआवजे की मांग

कुकराहा व फूलचुआं पंचायत के किसानों ने अतिवृष्टी में नष्ट फसल के मुआवजे की मांग की है। किसान दिलीप सिंह, परमानंद सिंह, सरलु सिंह आदि ने मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की। कहा कि इस पंचायत में धान के...

बारिश में नष्ट फसल के मुआवजे की मांग
हिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 20 Nov 2017 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

कुकराहा व फूलचुआं पंचायत के किसानों ने अतिवृष्टी में नष्ट फसल के मुआवजे की मांग की है। किसान दिलीप सिंह, परमानंद सिंह, सरलु सिंह आदि ने मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की। कहा कि इस पंचायत में धान के फसल पकने के साथ ही लगातार चार दिनों तक बारिश होती रही। लगभग 40 प्रतिशत फसल अंकुरित होकर बेकार हो गए। कहा कि फसल बीमा भी कराये थे लेकिन अभी तक किसी भी विभागीय अधिकारी का दर्शन नहीं हो सका है। मौके पर भगवान तिवारी, परशुराम सिंह, नवल किशोर चौधरी, अवध बिहारी सिंह, सिकंदर कुमार, जितेन्द्र तिवारी, सरलु सिंह, बोदमा मुर्मू, जेनाल मियां, चिकू सिंह, प्रेम राय आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें