फर्जी अधिकारी बन आमलोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले नौ गिरफ्तार
देवघर में साइबर पुलिस ने पालोजोरी और सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 मोबाइल फोन और 25 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपियों का संबंध साइबर क्राइम से है,...

देवघर, प्रतिनिधि साइबर पुलिस ने पालोजोरी व सारठ थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर क्राइम करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 मोबाइल, 25 सिमकार्ड बरामद किया गया है। उसमें 7 सिम कार्ड साइबर थाना के प्रतिबिंब में एड लिंक मिला है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो टीम गठन कर पालोजोरी व सारठ क्षेत्र में छापेमारी की गई । छापेमारी पालोजोरी थाना के तुतरु पहड़ी स्थित जंगल -झाड़ी में व सारठ थाना के पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ी में छापेमारी कर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से जब्त 17 मोबाइल फोन और 25 सिमकार्ड से साइबर क्राइम की पुख्ता जानकारी मिली है। साइबर अपराध के लिए उपयोग किया जाता है। गिरोह डिजिटल माध्यमों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में पालोजोरी थाना के जरगड़ी गांव निवासी साजिद अंसारी, रिजवान अंसारी, लालू अंसारी, सारठ थाना क्षेत्र के बीरबल दास, सिरसिया गांव निवासी कालि दास एवं विकास कुमार दास, देवीपुर थाना के कसराय डीह गांव निवासी मेराज अंसारी पिता मो. ताहिर मियां रघुनाथपुर गांव निवासी मेराज अंसारी पिता चिरागुद्दीन अंसारी गोटीडीह गांव निवासी मनोज मंडल शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।